शहादत दिवस के अवसर पर शहीद वीरनारायण सिंह को नमन किया गया….कई समाज प्रमुख हुए शामिल
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे पहले खबर
आज शहादत दिवस के अवसर पर शहीद वीरनारायण सिंह को नमन किया गया। जिसमे क्षेत्र के कई इलाकों से आदिवासी समाज प्रमुखों ने एडू पुल के पास आकर उनके शहीद वीर नारायण सिंह के स्टेचू (प्रतिमा) पर फूल माला अर्पण कर उनके द्वारा समाज में किए गई कई इतिहास को समाज प्रमुखों ने वहा आए युवाओं और मातृ शक्ति की हौसला बढ़ाने के लिए प्रेणा लिए।।
कई समाज प्रमुखों ने तो उनके द्वारा किए गए कार्य को सहराना करते हुए। उनके द्वारा बताए गए, राह पर चलने की प्रेणा लेने की बात कही गई।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित समाज प्रमुख ,संतोष मरकाम, चंद्रमणि राठिया, अमृत लाल पोर्ते, आनंद राठिया, नवल राठिया, केशव राठिया , लक्षण राठिया, धरम राठिया, भानु राठिया, सौकीलाल नेताम, घनश्याम राठिया, जर्ही सिंह राठिया, कवल राठिया परमेश्वर राठिया, भैयालाल राठिया, बीर सिंह राठिया, संजय राठिया, डॉ सुरेश राठिया, ईश्वर राठिया, एवम् कई युवाओं और महिलाओं इस कार्यक्रम में शामिल हुए।।

