एसईसीएल विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सुपरविजन कर्मियों की लापरवाही कार्यशैली पर उठ रहे गंभीर सवाल….हुई मौत
छत्तीसगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल पर बने रहे हमारे साथ
एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही से अकुशल विद्युत मजदूर की मौत
एसईसीएल प्रबंधन मजदूर की असामयिक मौत को अटैक बताकर मामले को दबाने का कर रहा प्रयास

डोमनारा कालोनी की बिजली सुधारने के दौरान लापरवाही ने ले ली एसईसीएल कर्मी की जान
एसईसीएल विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सुपरविजन कर्मियों की लापरवाह कार्यशैली पर उठ रहे गंभीर सवाल
रायगढ़! छाल एसईसीएल में गुरुवार को एक और दर्दनाक हादसा सामने आया। जिसमें डोमनारा कॉलोनी में बिजली व्यवस्था सुधारने के दौरान एसईसीएल में जनरल मजदूर के रुप में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के धुरकोट गांव का निवासी भवानी शंकर छाल की एसईसीएल में कैटेगरी वन वर्ग का कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि डोमनारा कालोनी में बीते बुधवार की रात से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण भवानी शंकर खंभे में चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान एकाएक उस लाइन पर करंट आने से वह बिजली तार से चिपक गया। जिसके बाद उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकीय जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना को लेकर एसईसीएल प्रबंधन पर कई गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि जिले के एसईसीएल छाल कोयलांचल में गुरुवार को उस वक्त फिर शोक की लहर दौड़ गई जब वहां के एक युवा कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को डोमनारा कालोनी में लाइट नही रहने के कारण एसईसीएल के विभागीय बिजली कर्मचारियों के द्वारा मेंटेनेंस किया जा रहा था। इस दौरान भवानी शंकर नामक कर्मचारी को पोल में चढ़ने को बोला गया और वह खंभे में चढ़ कर बिजली तार जोड़ रहा था। इस दौरान उस लाइन को सबस्टेशन से डिस्कनेक्ट किया गया था, फिर भी अचानक भवानी शंकर पोल तार में चिपक गया। जिसके बाद आनन फानन में भवानी शंकर को नीचे उतार कर छाल डिस्पेंसरी लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर कई स्थानीय लोगों ने इस बात को लेकर हैरानी जताई कि जब वहाँ कई कुशल इलेक्ट्रिशियन मौजूद थे उसके बावजूद एक नये कर्मचारी को पोल में क्यों चढ़ा दिया गया। उन्होंने इसे डीजीएमएस के नियमो के खिलाफ बताया। वहीं, सबस्टेशन से डिस्कनेक्ट लाइन में करंट आने की घटना को लेकर स्थानीय लोग इसे एसईसीएल प्रबन्धन की घोर लापरवाही बता रहे हैं।

