कुम्हार समुदाय की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न। शिव मंदिर में सामाजिक उत्थान पर बारीकी से हुई चर्चा….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
होटल अंश के सामने शिव मंदिर में कुम्हार समुदाय की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न।
शिव मंदिर में सामाजिक उत्थान पर बारीकी से हुई चर्चा।
रायगढ़/ आज दिनाक 03/09/2023 को रायगढ़ रायगढ छत्तीसगढ निवारत कुम्हार समुदाय द्वारा ढिमरापुर कुम्हार पारा होटल अंश के सामने जिला स्तरीय बैठक समाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार चक्रधारी की अगुवाई में रखा गया जिसमें रायगढ़ जिले के सभी विधानसभा के प्रमुख सामाजिक लोगों से शिवमन्दिर में चर्चा कर सामाजिक बैठक आरंभ किया गया।

जिला स्तरीय बैठक में समाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार चक्रधारी ने बैठक में आए सभी सामाज के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत सम्मान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सभी रायगढ छत्तीसगढ निवारत कुम्हार समुदाय (रिवाडी, झैरिया,कुरैत, छत्तीसगढीहा ) आदि आज हम कुम्हार समुदाय किसी भी क्षेत्र मे कार्य कर रहे हैं जैसे मजदुरी, मिट्टी के बर्तन निर्माण , या लाल ईट निर्माण , अन्य सभी जगहो पर किसी ना किसी तरह अकेला होने के कारण वंश हम दिन ब दिन कमजोर व शोषित है। जिसका मुख्य कारण संगठित ना रहना है, किसी भी समाजिक संस्था या समिति को महत्व ना देना है। किसी भी प्रकार कि शासनिक या प्रशासनिक योजनाओ का समाज को मिलना या आने वाले परेशानि कि निदान का एक प्रमुख स्त्रोत समाजिक संस्था, समूह, समिति होता है। अतः छत्तीसगढ रायगढ जिला निवारत सभी कुम्हार समुदाय से निवेदन व अपील है कि आप खुद समाजिक समिति मे जुडे और अपने क्षेत्र व आस पास के परचीत कुम्हार समूदाय को भी जोडे जिससे आने वाले भविष्य मे हम परेशानीयो का एक साथ मिलकर हल व निवारण कर सके। उन्होंने आगे कहा कि समाज गरीब व आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चे कि पढाई कि व्यवस्था करना , या किसी प्रकार से गम्भीर बिमारी मे इलाज करना , बेटीओ की शादी मे सहायता पहुचाना, बेरोजगार बंधुओ को रोजगार या रोजगार हेतु साधन सहायता करना मेरा मुख्य उदेश्य है। जिसे पुरा करने मे आप सभी का सहयोग के साथ साथ भिन्न भिन्न फिरके मे बटे कुम्हार समुदाय का एक होना अति आवश्यक है। और आशा है कि इस विषयओ मे विचार कर अपना सहयोग अवश्य देगें जिस पर समाज के सभी बंधुओ ने सबसे पहले रायगढ़ जिले में एक सामुदायिक भवन की मांग को प्राथमिकता दी क्योंकि वर्तमान में रायगढ़ जिले में लगभग लगभग हर समाज के लोगों के लिए सामाजिक सामुदायिक भवन उपलब्ध है किंतु शासन ने अभी तक कुम्हार समाज को इससे वंचित रखा है। इस दौरान समाज के प्रमुख लोगों ने भी अपनी विचार और राय रखते हुए इसका गठन के उद्देश्यों की सराहना करते हुए समाज के सभी कार्यों में भरपूर सहयोग देने का समाज के हर एक लोगों ने वादा किया गया।
कुम्हार समुदाय के इस बैठक में रायगढ़ जिले के अलग-अलग विधानसभाओं से आए समाज के प्रमुख शिव मंदिर में चर्चा के दौरान पुष्पेंद्र, दशरथ, रमेश, घुरऊ, सूखी लाल , राजू , माखन, चंदन, लक्ष्मण, नारायण चक्रधारी रवि प्रजापति संपत चक्रधारी, देवेन्द्र कुमार चक्रधारी,अटल, रविंद्र, चोखराज, राकेश, आदि कुम्हार समाज के विशेष गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।।

