पत्रकार के साथ गाली गलौज करने वाले नमित तिवारी वनपाल पर मुख्य वन संरक्षक ने जांच बैठाई…
जय जोहार इंडिया TV

पत्रकार के साथ गाली गलौज करने वाले नमित तिवारी वनपाल पर मुख्य वन संरक्षक ने जांच बैठाई…
*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के द्वार बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को वन पाल नामित पर एफ आई आर करने ज्ञापन दिया ।*
*पत्रकार सुरक्षा समिति ने छत्तीसगढ़ के समस्त जिला से पत्रकार को न्याय दिलाने राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देने का निर्णय लिया हैं।*

*पत्रकार ने थाने में की थी शिकायत वन पाल पर जांच के बाद होगी एफ आई आर।*
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों,अधिकारियों की पत्रकारों के प्रति दुर्व्यवहार थामे नही थम रहा है कही न कही छत्तीसगढ़ में पत्रकार इनका शिकार हो रहे हैं अभी विगत दिनों बिलासपुर के पत्रकार महफूज खान ने बिलासपुर खोंद्रा वन परिक्षेत्र के वन पाल नमित तिवारी की भ्रष्टाचार को लेकर मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर को लिखित शिकायत की थी जिसकी जानकारी वन पाल नमित तिवारी को होने के बाद पत्रकार को धमकाने का प्रयास किया एवम मोबाइल में गाली गलौज कर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जिसकी शिकायत पत्रकार महफूज खान ने थाने में की जिसकी जांच का आश्वासन थाना प्रभारी ने दिया जल्द से जल्द जांच कर संबधित आरोपी पर कार्यवाही की जाएगी।
*मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर ने शिकायत की जांच का दिया आदेश :-*
बिलासपुर मुख्य वन संरक्षक को पत्रकार महफूज खान के द्वारा को गई शिकायत वन पाल नमित तिवारी पर भ्रष्टाचार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया गया जो 15 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।
*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़:*
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ने वन पाल नमित तिवारी पर एफ आई आर कराने की मांग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया और पूरे प्रदेश के पत्रकार राज्यपाल के नाम सभी जिलों से ज्ञापन डी रहे हैं इसके बावजूद कर पुलिस कार्यवाही नही करती हैं तो पूरे प्रदेश के पत्रकार चौथे स्तंभ को बचाने के लिए पत्रकार के साथ बिलासपुर में धरना आंदोलन करेंगे ।

