मुख्य समाचार

जिला प्रशासन ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लाउडस्पीकर पर बैन

Jai johar India TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क 

जिला प्रशासन ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लाउडस्पीकर पर बैन

 

रायपुर। जिला प्रशासन ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है।
बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग रोकने कलेक्टर ने प्रशासन, पुलिस और निगम अफसरों की पांच टीम बनाई है।
टीम में शामिल सदस्य अलग-अलग वार्डों की सड़कों और गलियों में जाकर देखेंगे कि लाउडस्पीकर, डीजे या किसी भी तरह का शोर तो नहीं हो रहा है। जहां नियमों के खिलाफ काम होगा वहां कार्रवाई भी तुरंत होगी।
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार रायपुर सीमा के अंतर्गत बिना लिखित अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर अगले आदेश तक बैन लगा दिया गया है।
इस वजह से लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जा सकता है। परीक्षा का सीजन शुरू होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई एवं परीक्षा, बुजुर्गों, निःशक्तजनों, मरीजों आदि को कोई परेशानी न हो इसलिए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार प्रथम जांच दल में एसडीएम देवेंद्र पटेल थाना-गोलबाजार एवं निगम सीमा को छोड़कर बाकी रायपुर अनुभाग की जांच करेंगे।
उनके साथ कार्यपालिक दंडाधिकारी राजकुमार साहू, थाना प्रभारी, गोलबाजार, संबंधित जोन कमिश्नर, रसायनज्ञ अभय कुमार मिश्रा शामिल रहेंगे।
टीम दो में एसडीएम आशुतोष देवांगन थाना-टिकरापारा, राजेंद्र नगर, डीडी नगर, पुरानीबस्ती, गंज, मौदहापारा की जांच करेंगे। उनके साथ तहसीलदार जयेंद्र सिंह, थाना प्रभारी टिकरापारा, राजेंद्र नगर, डीडी नगर, पुरानी बस्ती, गंज, मौदहापारा, संबंधित जोन कमिश्नर और उप अभियंता एसके चौधरी रहेंगे। टीम तीन में थाना-मुजगहन, गुढ़ियारी, खमतराई, उरला, विधानसभा, माना क्षेत्र की जांच होगी।
इसमें एसडीएम के साथ तहसीलदार व्रिकांत सिंह राठौर, थाना प्रभारी मुजगहन, गुढ़ियारी, खमतराई, उरला, विधानसभा, माना, संबंधित जोन कमिश्नर, केमिस्ट खेमचंद साहू शामिल हैं। जांच टीम चार में एसडीएम उत्तम प्रसाद रजक थाना आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर, कबीर नगर, तेलीबांधा एरिया की जांच करेंगे।
उनके साथ तहसीलदार राकेश देवांगन, संबंधित जोन कमिश्नर, थाना प्रभारी आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर, कबीर नगर, तेलीबॉधा, रसायनज्ञ अजय कुमार भगत रहेंगे। पांचवीं जांच टीम में एसडीएम थाना सिविल लाइन, देवेंद्र नगर, पंडरी, खम्हारडीह, सिटी कोतवाली एरिया की जांच करेंगे। उनके साथ तहसीलदार प्रवीण परमार, संबंधित जोन कमिश्नर, थाना प्रभारी सिविल लाइन, देवेंद्र नगर, पंडरी, खम्हारडीह, सिटी कोतवाली और सैंपलर संजय सिंह शामिल रहेंगे।।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!