मुख्य समाचार
पेट्रोल पंप संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति तक पुलिस पहुंची…..आगे की कार्यवाही पर जुटी पुलिस
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
पेट्रोल पंप संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति तक पुलिस पहुंची…..आगे की कार्यवाही पर जुटी पुलिस
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com रायगढ़/घरघोड़ा:- आज की सबसे बड़ी खबर घरघोडा से सामने निकल कर आ रही है जहां आपको बताना चाहेंगे कि गोमती फ्यूल के संचालक खीरु राय पर हुई मध्य रात्रि जान लेवा हमला
हमलावर चोरी की नियत से घुसा पेट्रोल पंप के ऑफिस में
ऑफिस से खीरु राय को चाकू मारते हुए ले उड़ा खाली बैग
हमलावर बाइक से आया था पेट्रोल पंप लूटने
खीरु राय हमलावर को चेहरे से जानते एवं पहचानते है
पेट्रोल पंप पर अक्सर आता था पेट्रोल डलवाने
गोमती फ्यूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आई सामने
पुलिस बाकी अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
आनन फानन में घरघोडा अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरो द्वारा मेडिकल कालेज रायगढ़ किया गया रिफर ।।
अब पुलिस को मिली बड़ी सफलता हमलावर तक पहुंची पुलिस, अब पुलिस के हिरासत में हमलावर।।

