मुख्य समाचार
बीईओ रविशंकर सारथी की उपस्थिति में कटाईपाली ‘सी’ के छात्रों को कराया गया न्योता भोजन
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

जय जोहार इंडिया TV सबसे तेज न्यूज पोर्टल
बीईओ रविशंकर सारथी की उपस्थिति में कटाईपाली ‘सी’ के छात्रों को कराया गया न्योता भोजन
बोध दुबे जी की कलम से
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com:- रायगढ़ /धरमजयगढ़/छाल:- एडू : भारत सरकार के द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत कार्यक्रम को छत्तीसगढ शासन ने न्योता भोजन के रूप में मनाने का निश्चय किया है ।इस योजना को धरातल स्तर पर संचालित करने की जवाबदेही शाला परिवार की है जिसे बखूबी निभाने के लिए शाला परिवार कटाईपाली ‘सी’ कृत संकल्पित है। इसी तारतम्य में श्रीमती पूजा रामनिवास सिंह व्याख्यता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसल्दा के सौजन्य से शासकीय प्राथमिक/ माध्यामिक विद्यालय कटाईपाली सी में न्योता भोजन का अयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित भोज में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी, जसवंत सिंह राठिया, शशिकांत बाथम टी एल एम जिला नोडल, अनुपमा मिंज, धरमजयगढ़ , ज्योति यादव, धरमजयगढ़, हरिराम राठिया शाला विकास एवम प्रबंधन समिती, जहाज राम राठिया , न्योता भोजन के प्रयोजक श्रीमती पूजा सिंह, रामनिवास सिंह संकुल प्राचार्य राजीव गुप्ता, लोकनाथ प्रधान प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सिथरा परमानद पटेल प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसल्दा विशेष रूप से उपस्थित थे। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भोजन से पूर्व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन प्राप्त होता है लेकिन उसके साथ अतिथियों के सहयोग से न्योता भोजन के रूप में अतिरिक्त पोषण एवम मिष्ठान्न प्राप्त हो रहा है आप और हम सब अपने जन्म दिन या विशेष दिन को भी स्कूल मे न्योता भोजन के रूप में बच्चों के साथ मना कर यादगार बना सकते हैं। आज जिस प्रकार से श्रीमती पूजा रामनिवास सिंह ने बच्चों को न्योता भोजन कराया है इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।
छत्तीसगढ शासन बच्चों के लिए जो भी योजनाएं बना रही है उसका लाभ शतप्रतिशत बच्चो को मिले इसके लिए यहां के विद्यालय वालो का प्रयास सराहनीय है और पुरे ब्लॉक के लिए अनुकारणीय भी है। उद्बोधन पश्चात सभी अतिथियों ने बच्चो को परोसकर भोजन कराया।
संकुल प्राचार्य राजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आप पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाया है इसे नई ऊंचाई दिया है इसके लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं और आप सभी भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करते रहेगें यह भी अपेक्षा रखते हैं।
कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक भुनेश्वर पटेल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।।

