मुख्य समाचार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें शैलेन्द्र बंटू सिसोदिया को नियुक्त किया जिला संयोजक
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क न्यूज नेटवर्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें शैलेन्द्र बंटू सिसोदिया को नियुक्त किया जिला संयोजक
भैरूंदा से विक्की वरिवा की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीँ हैँ, देश तथा मध्यप्रदेश के कई दिग्गज नेताओ की प्रशिष्ठभूमि एवं मातृ संगठन विद्यार्थी परिषद ही रहा हैँ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के समय 1949 से ही लगातार विद्यार्थी हित में कार्य एवं सतत संघर्ष करते आ रहा हैँ, इस संगठन के अनुशाशन एवं रीति नीति पद्धति के बल पर यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चूका हैं।
समय समय पर विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ताओ को अभ्यास वर्ग के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करने का अवसर मिलता हैँ ऐसे ही मध्य प्रदेश के भिण्ड में 3 दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में सम्पूर्ण मध्य भात प्रांत के कार्यकर्ताओ नें हिस्सा लिया, अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन सभी जिलों एवं विभाग के पदाधिकारीओ के नवीन दायित्व की घोषणा की गयीं, जिसमे सीहोर जिले से जिला संयोजक भैरुन्दा के बंटू शैलेन्द्र सिसोदिया को बनाया गया। शैलेन्द्र पूर्व में नगर मंत्री एवं भाग संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैँ।
गौरतलब हैँ की भैरुन्दा को पिछले 14 वर्ष पूर्व जिले के नेतृत्व करने का मौका मिला था। शैलेन्द्र की इस नवीन नियुक्ति पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व एवं वर्तमान कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त हैँ, जहां शैलेन्द्र को शुभकामना देने वालो में उनके परिजन, कार्यकर्ता एवं सामाजिक जन व स्कूल कॉलेज संचालक शामिल हैँ तो वही शैलेन्द्र द्वारा संगठन का आभार माना गया।।

