मुख्य समाचार
दीवान रामेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकडेगा में सायकल वितरण सम्पन्न
छत्तीसगढ़, रायगढ़, लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
दीवान रामेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकडेगा में सायकल वितरण सम्पन्न
जय जोहार इंडिया TV
लैलूंगा से – शशिभूषण सिदार की लेख
रायगढ़ जिला के तहसील मुकडेगा ब्लॉक ईकाई लैलूंगा में 13/8/2024 दीवान रामेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकडेगा में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री देवाधि प्रसाद बेहरा जी की अध्यक्षता में शाला विकास समिति का बैठक रखा गया यह नवनियुक्त शाला विकास समिति की प्रथम बैठक थी ।
इस बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा की गई ध्वजारोहण सुबह 7.30 बजे शाला विकास समिति अध्यक्ष के हाथों तिरंगा झंडा फहराया जाने का निर्णय लिया गया। झण्डोत्तोलन पश्चात प्रभातफेरी तहसील कार्यालय से होते हुए पुरानी पी डी एस गोदाम से वापस होकर विद्यालय परिसर में प्रभातफेरी का समापन होगा तत्पश्चात छात्र, छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती *वसुंधरा दाऊ* द्वारा ग्राम पंचायत मुकडेगा के अन्तर्गत संचालित सभी विद्यालयों को पंचायत की ओर से मिष्ठान वितरण करने की बात कही और सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत दीवान रामेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकडेगा सत्र 2024-25 कक्षा नवमी में अध्ययन 55 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया
जिसमें समिति के निम्न सदस्य, पालक और कर्मचारी उपस्थित महेश कुमार प्रधान, संतोष कुमार जगत, ह्रदय राम दाऊ, श्रीमती पार्वती अगरिया, बृज कुमार पैंकरा,सवीरन चौहान, श्रीमती मोतियो माला सिदार, ,बालक राम भगत, प्राचार्य श्री फ्रांसिस डुंगडुंग, श्रीमती सुशीला केरकेट्टा, दीपक कुमार डनसेना, श्रीमती किरण तिग्गा, श्री बुधु राम कुजूर, भवन साय पोर्ते, नरेश कुमार लकड़ा, द्रौपदी कंवर,संत डहरिया,मोंगरा राठिया, सिरियम सिदार,पार्वती खलखो, हेमेंद्र सिंह, विरेन्द्र पैंकरा,प्लासिदियुस तिग्गा,पुरन पैंकरा,राजू सिदार, सुलोचना साहू, पार्वती पैंकरा, उपस्थित थे।।

