मुख्य समाचार
लैलूँगा महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन…सैकड़ों छात्र छात्राओं रहे उपस्थित
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे साथ

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
लैलूँगा महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन….. सैकड़ों छात्र छात्राओं रहे उपस्थित
हीरालाल राठिया लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ :- रायगढ़/लैलूंगा शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय, लैलूंगा में विदाई समारोह 2024 का आयोजन किया गया। सत्र 2023 24 में स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने विदाई दी।
इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। अपने उद्बोधन में प्राचार्य श्री आर के भार्गव सर ने छात्रों से अपील की कि वे महाविद्यालय से जुड़े रहेंगे तथा भूतपूर्व विद्यार्थी के रूप में अपने अनुभवों से कनिष्ठ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सीनियर विद्यार्थियों के लिए कुछ टास्क भी रखे गए थे। बी ए से मिस्टर फेयरवेल का खिताब गोपी पटेल, मिस फेयरवेल का खिताब देवकुमारी पटेल, बी एस सी से साहिल राजपूत एवं चांदनी बेहरा तथा बी कॉम से मिस फेयरवेल अनुपमा वैष्णव बनीं।
कार्यक्रम का संचालन गौरव चौहान, पूर्वी पटेल तथा दीपमाला श्रीवास ने किया।।

