मुख्य समाचार
शराब दुकान को हटाने को लेकर सीएमओ ने कलेक्टर को भेजा जांच प्रतिवेदन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
शराब दुकान को हटाने को लेकर सीएमओ ने कलेक्टर को भेजा जांच प्रतिवेदन
सतीश चौहान की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क jaijoharindiatv.com लैलूंगा नगर में स्थित विदेशी शराब दुकान को हटाने प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया था जिस पर नगर पंचायत सीएमओ ने जांच करते हुए अपना प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा है जिसमें उल्लेख है कि अटल चौक के समीप स्थित विदेशी मदिरा दुकान को अन्यंत्र स्थल में स्थांनतरित करने की बात कही गई है।
अब देखना यह होगा कि कब तक यह शराब दुकान रहवासी इलाके से स्थानांतरित होता है या इसी इलाके में ही इस दुकान को संचालित किया जाता है क्योंकि रोजाना यह जगह शराबियों का अड्डा बन गया है सुबह से शाम देर रात तक चखना दुकानों पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर कब तक शराब दुकान को हटा कर आम जनता को राहत दे पाते है यह देखने वाली बात होगी।।

