मुख्य समाचार
खरसिया से पत्थलगांव तक अब बनेगा CC रोड, पिछला टेंडर को रद्द कर रकम होंगी वसूली…?
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज
खरसिया से पत्थलगांव तक अब बनेगा CC रोड, पिछला टेंडर को रद्द कर रकम होंगी वसूली…?
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
खरसिया से धरमजयगढ़ तक के सडक से जनता बहुत परेशान हो चुकी हैं इसके बीच पड़ने वाले तहसील धरमजयगढ़ का हाल तो और ज्यादा बेहाल है यहां के सड़को में गड्ढे है या गड्ढों में सडक एक नज़र देखके कुछ कहां नहीं जा सकता। यहां के सडक निर्माण के लिए कई सालो पहले टेंडर हो चुका है जिसके बाद निर्माण के लिए लगभग 200 करोड़ का टेंडर श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को मिला है वर्तमान में श्रीजी द्वारा विनायक कंस्ट्रक्शन से काम करवाया जा रहा है। जिससे जनता परेशान होकर आय दिन हड़ताल कर रही है और ज्ञापन दें रही पर निर्माण कार्य अभी भी धीमे रफ़्तार से ही चल रहा है जिसके बाद आज लोक निर्माण विभाग के बड़े अधिकारी एमएस के चौहान द्वारा पत्र जारी कर सुचना दिया गया है जिसमे कहा गया है की वर्तमान में जो पत्थळगाव से खरसिया तक सडक निर्माण कार्य चल रहा है उसे पूरी तरह रोका जा रहा है और श्रीजी कंपनी से सम्पूर्ण पैसे की वसूली की जायेगी। जो पैसा वसूली होगा उसमे साशन द्वारा और पैसे मिलाकर नया टेंडर किया जायेगा। नये टेंडर में पूरे रोड को सीसी रोड बनाया जायेगा जिसका टेंडर जल्द ही किया जायेगा। वही सूत्रों से जानकारी मिल रही की यह टेंडर लगभग 840 करोड़ रूपये का होगा जिसमे फोरलाइन सडक का प्रस्ताव रखा गया है ।
यह घोषणा होने के बाद श्रीजी और विनायक कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है सबसे ज्यादा झटका तो विनायक कंस्ट्रक्शन को लगा है क्युकी निर्माण कार्य विनायक कंस्ट्रक्शन ही कर रही थी। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी बड़े अधिकारियो के दफ़्तरो का चक्कर लगाना चालु कर दिए है
हो…… स……
विज्ञापन 👇👇

