मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ क्षेत्र क्र. 4 कटाईपाली (सी) बीडीसी पद के लिए आज नामांकन दाखिल की – इंदु राठिया, जनता में उत्साह की माहौल
की दा छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ क्षेत्र क्र. 4 कटाईपाली (सी) बीडीसी पद के लिए आज नामांकन दाखिल की – इंदु राठिया, जनता में उत्साह की माहौल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज छत्तीसगढ़ प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी नेताओं ने कमर कस ली है, और चुनाव की तैयारी में लग गए है, आज नामांकन की आखिरी दिन थी, जो आज सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिली।
आपको बता दें इस बार धरमजयगढ़ जनपत पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 04 कटाईपाली (सी) से जनपत पंचायत सदस्य पद से आज श्रीमती इंदु राठिया ग्राम बेहरामुड़ा निवासी ने नामांकन दाखिल की है।
वही बताया जा रहा है कि इंदु राठिया सरल स्वभाव, पढ़ी लिखी योग्य उम्मीदवार बताया जा रहा है, जो उन्हें चुनाव में भरपूर सहयोग प्रदान करेगा।
जनपद पंचायत धरमजयगढ़ क्षेत्र क्रमांक 04 कटाईपाली (सी) के अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं गांव की क्षेत्र फल है, लोटान ,बेहरामुड़ा, पुसल्दा, एडुकला देउरमार , डोंगाभौना, सिंघीझाप लमीखार, आदि गांव आते है।

