मुख्य समाचार
मोटरसाईकल के आमने सामने भिड़ंत में 2 युवक बुरी तरह जख्मी , दोनो गंभीर रूप से घायल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
मोटरसाईकल के आमने सामने भिड़ंत में 2 युवक बुरी तरह जख्मी , दोनो गंभीर रूप से घायल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में प्रतिदिन हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। सड़क निर्माण होने के बाद हर दिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। बीते रात को भी यहां एक बड़ी सड़क दुर्घटना देखने को मिली हैं जिसमे दो मोटरसाईकल चालक बुरी तरह जख़्मी हो गए।
मामला पीपरमार स्थित बिजली विभाग के पास का है। यहां बायसी निवासी एक युवक सामने सें आ रहा मोटरसाईकल सें टकरा गया।
घटना घटित होने के बाद दोनों युवक सड़क किनारे ही पड़े रहें। कुछ समय बाद जब पास सें गुजर रहें व्यक्ति हीरोलाल देवनाथ नें दोनों घायलों को लहूलुहान देखा तब डायल 122 पुलिस सहयता में फोन कर सुचना देने का प्रयास किया पर किसी कारणवश 112 सें संपर्क नहीं हो पाने के कारण ऑटो बुलाकर दोनों युवकों को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ पहुंचया। जहां घायलों का इलाज जारी था।।

