मुख्य समाचार
बेरोजगारी/सड़क/शिक्षा/स्वास्थ जैसे कई गंभीर मुद्दों के लेकर जनता के बीच जाऊंगा आशीर्वाद लेने – लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र सिदार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बेरोजगारी/सड़क/शिक्षा/स्वास्थ जैसे कई गंभीर मुद्दों के लेकर जनता के बीच जाऊंगा आशीर्वाद लेने – लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र सिदार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क 
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा आता है जिसमे बात करें तो जशपुर जिले के तीनो विधानसभा और रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा एवम् नए जिले सारंगढ़ के सारंगढ़ विधानसभा आता है, अगर बात करे तो भाजपा के 4 विधायक और कांग्रेस के 4 विधायक अभी वर्तमान में है, माना जा रहा है की दोनो में कड़ी टक्कर है , पर कई ऐसे भी छोटे छोटे पार्टी एवम् निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान के लिए भी अपनी कमर कस लिए है, इसी क्रम में रायगढ़ जिला से धरमजयगढ़ ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार ने भी शुरू की दिन अपना नामांकन फार्म ले लिए है, जो की क्षेत्र के लोगो के लिए चर्चा की विषय बन गया है। क्योंकि वह पूर्ण में भी विधानसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमा चुके है, उस समय कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सके। अब देखना होगा की अबकी बार उन्हे जनता की कितना समर्थन मिलता है??
आज आदिवासी युवा नेता ने बताया कि कल शुक्रवार को उन्होंने लोकसभा के लिए नामांकन फार्म लिया है, मैने कई वर्षो से इस देखते आ रहा हूं, की विकास की नाम पर विनाश किया जा रहा है, उन्होंने आगे बताया कि जल, जंगल, जमीन और मैदानी स्तर पर आम जनताओ के हक की लड़ाई दशकों से लड़ते आ रहे हैं। प्रदूषण, स्वास्थ, रोजगार, शिक्षा भ्रष्टाचार आज की स्थिति में गंभीर और घातक विषय बनी हुई है। मुख्यतः जिला रायगढ़ जिले में प्रदूषण की मार झेल रही है, यहां के स्थाई निवासी गंभीर बीमारियों तथा जिंदगी और मौत के बीच लगातार जूझ रहे हैं।
दूसरी ओर जिले में कई कंपनी, बड़े-बड़े कार खाने कोयला खदानों में विकास के नाम पर विनाश कर रही है, कार्यरत कंपनी के द्वारा लगातार भू विस्थापितों की जमीनों को हड़प कर उन्हें समय पर रोजगार नही देना, कई ग्रामीणों को अभी तक संतुष्ट जनक मुआवजा नहीं देना। वर्षों तथा दशकों से कार्यालय के चक्कर लगवाए जाते हैं। अपनी खुद की पुरखा की जमीन के लिए भी दर दर भटक रहे है हमारे किसान।
स्थानीय निवासियों को रोजगार भी नहीं देते ऐसी बहुत सारी अन्य गंभीर विषय है। इन तमाम गंभीर समस्याओं के लिए जनप्रतिनिधियों ही जिम्मेदार है। जो की हमारी वोट लेकर दिल्ली आलाकमान की बात पर चलते है।
और यहां के स्थाई लोगो को गुमराह करके राजनीति करने वाले तथा वोट बैंक बनाने का कार्य कर रहे हैं,
वह तत्काल इस कार्य बंद कर दें। जिसे छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम आदिवासी समाज, मूलनिवासी समाज और आम जनता बर्दाश्त नहीं करेंगे।।
आज रायगढ़ जिला राज्य के सबसे बड़े उद्योग जिला के नाम से जाना जाता है , पर यहां के स्वास्थ सुविधा, सड़क मार्ग, शिक्षा , बेरोजगारी की समस्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है।।
इन सभी समस्याओं को गंभीरता से अपनी आवाज दिल्ली तक पहुंचाना है तो एक बार मुझे महेन्द्र सिदार को मौका जरूर दें। मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच आशीर्वाद लेने जाऊंगा, मुझे विश्वास है की लोग आशीर्वाद जरूर देंगे।।

