मुख्य समाचार
हनुमान जयंती के अवसर पर 23 अप्रैल को निकलेगा भव्य चल समारोह…हजारों की संख्या भक्त होंगे शामिल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
हनुमान जयंती के अवसर पर 23 अप्रैल को निकलेगा भव्य चल समारोह…हजारों की संख्या भक्त होंगे शामिल
विक्की बरीबे की खास रिपोर्ट सायपुर मध्यप्रदेश,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के केसरी नंदन ग्रुप एवम नगर वासियों के सहयोग से हनुमान जयंती के दिन संगीतमय चल समारोह ढोल नगाड़ों के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकलेगा, जिसमे मुख्य आकर्षण दिल्ली टीम द्वारा चलित महाबली हनुमान जी एवं वानर सेना रहेगी, नगर के जय बजरंग अखाड़े द्वारा समारोह में दंड प्रहार एवम कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी वही ,महा आरती एवम प्रसादी वितरण के पश्चात समारोह का समापन होगा, केसरी नंदन ग्रुप ने समस्त नगर वासियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है,
एवम आव्हान किया है कि प्रत्येक घर दीप प्रज्वलित करके घरों के समक्ष रंगोली बनाएं एवम भगवा ध्वज अपने अपने छतों पर लगाकर तथा भारी संख्या में समारोह में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाए।।

