मुख्य समाचार
हमर राज पार्टी रायगढ़ लोकसभा प्रभारी विनोद नागवंशी की मौजूदगी में बैठक संपन्न…लोकसभा प्रत्याशी अलबर्ट मिंज भी रहे मौजूद
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
हमर राज पार्टी रायगढ़ लोकसभा प्रभारी विनोद नागवंशी की मौजूदगी में बैठक संपन्न…रायगढ़ प्रत्याशी अलबर्ट मिंज भी रहे मौजूद
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 की लोकसभा प्रभारी विनोद नागवंशी की मोजुदगी में बैठक संपन्न,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण की चुनाव 7 मई को होनी है, सभी राजनीतिक दल अपने अपने जीत के दावे कर रहे है , उसी क्रम में छत्तीसगढ़ के नई नवेली हमर राज पार्टी भी जोर लगाई हुई है , वही दिनांक 28 अप्रैल को जिला में अहम बैठक की गई जिसमे कई अहम निर्णय लिया गया, सभी विधानसभा में प्रभारी और संगठन विस्तार की चर्चा किया गया, और खरसिया विधानसभा की जिम्मेदारी भवानी सिंह सिदार को एवम लैलूंगा विधानसभा से भुनेश्वर परजा एवम् भागीरथी अगरिया,एवम् रायगढ़ विधानसभा प्रभारी अमृतमणि परजा एवम् कुनकुरी विधानसभा से बोधसाय मांझी, और पत्थलगांव से अनिल परहा को जिम्मेदारी जिम्मेदारी दिया गया।
एवम हमर राज पार्टी के सभी प्रकोष्ठ की की संगठन विस्तार की जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक में लोकसभा प्रभारी विनोद नागवंशी सहित लोकसभा प्रत्याशी अलबर्ट मिंज, अमृतमणि परजा, विनोद नागवंशी, विनोद राज गोंड, बीएस नागेश, एवम अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।।

