मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ के खम्हार शक्ति केंद्र में युवा जन चौपाल कार्यक्रम संपन्न…..भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के समर्थन में वोट करने को किए अपील
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ के खम्हार शक्ति केंद्र में युवा जन चौपाल कार्यक्रम संपन्न…..भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के समर्थन में वोट करने को किए अपील
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़ लोकसभा आगामी 07 मई को लोकसभा के तीसरे चरण में मतदान होना है, इसी क्रम में भाजपा के युवा युवा मोर्चा द्वारा गांव गांव गली गली अपना पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में लगे हुए है, इसी क्रम में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा के धरमजयगढ़ मंडल के खम्हार शक्ति केन्द्र में , नकना बुथ में युवा चौपाल का कार्यक्रम रखा गया था। नकना के कार्यक्रम के पश्चात् मिरीगुडा में अओजन साम्पन हुआ, महिलाओ एवं युवा युवाओं के साथ बैठक संपन्न हुआ जिसमें भारत के प्रधानमंत्री द्वारा देश के लिय किए कई कई योजनाएं के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया जैसे की प्रधान मंत्री आवास योजना , उज्जवल योजना शौचालय योजना 21 क्विंटल, 3100 रूपये एक मुश्त रूपये, दो साल का बकाया बोनस देना , महातारी बंदन योजना , मोदी जी के गारंटी के साथ उनके अनेक योजनाओं जनता को सीधा लाभ मिल रहा है मोदी जी के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी को कमल छाप में वोट देने के अपील कर आगामी 07 मई को भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को कमल फूल छापए वोट करने की अपील किए।।
नमो युवा चौपाल नया प्रत्याशी नया नाम राधे श्याम।। राधे श्याम।।।

