मुख्य समाचार
शिक्षक की अधजली लास और जलकर खाक हुई होंडा कार…..जांच में जुटी पुलिस
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शिक्षक की अधजली लास और जलकर खाक हुई होंडा कार…..जांच में जुटी पुलिस
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम कीदा निवासी जगत राम बेहरा जो की पेशे से शिक्षक थे, वे उनकी की निवास ग्राम कीदा के पड़ोस ग्राम पुरूंगा की माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे, जो की उनकी क्षेत्र में काफी लोकप्रियता शिक्षक थी, मिली जानकारी अनुसार 12 मई 2024 दिन रविवार को वे घर से निकलने थे।
सूत्र से मिली जानकारी अनुसार वे कोरबा तरफ कुछ निजी कार्य से गए थे, वही दोपहर में कोरबा जिला के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत पसरखेत लुदू खेत के पास उनके जाली कार के पास जगत राम बेहरा शिक्षक की जली लास देखी गई, फिर ग्रामीणों ने करतला थाना को सूचना दिए फिर करतला पुलिस द्वारा छाल थाना जिला रायगढ़ को सूचित किया गया की ग्राम कीदा का जगत राम बेहरा की गाड़ी दुर्घटना हुई है। फिर आननफानन में परिवार वाले वहा पहुंचे और देखा गया की जगत राम बेहरा शिक्षक मृत पड़ा हुआ है।
हलाकि अभी तक ये मामला कई लोगों को समझ नही आ रहा है कार शार्ट सर्किट में जली या जलाई गई या फिर आत्महत्या है या कोई सदीश के साथ उसकी हत्या किया गया है। करलाता पुलिस की माने तो सभी पहलू से जांच की जायेगी।
पर पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी मामला में कोई पोल खुल पायेगी और पुलिस भी अपना निष्पक्ष जांच कर पाएगी।।

