मुख्य समाचार
बिना परमिशन श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन नें शासकीय भूमि से निकाला सैकड़ो ट्रक मिट्टी, इंजिनियर नें कहा 5-10 ट्रक के लिए नहीं लेते हैं परमिशन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे तेज उभरते लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बिना परमिशन श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन नें शासकीय भूमि से निकाला सैकड़ो ट्रक मिट्टी, इंजिनियर नें कहा 5-10 ट्रक के लिए नहीं लेते हैं परमिशन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में सडक निर्माण का कार्य चल रहा हैं। खरसिया से पत्थलगांव तक का सडक निर्माण का कार्य श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन को पुल निर्माण का कार्य दिया गया हैं। बालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा खुलेआम बिना परमिशन के शासकीय भूमि से सैकड़ो ट्रक मिट्टी निकाल लिया गया हैं।
धरमजयगढ़ से हाटी तक कई जगहों पर सडक मे पुल का निर्माण कार्य किया जाना हैं। जिसमे सबसे पहले पुल के पास गाड़ियों के आवागमन के लिए मिट्टी डालकर सडक बनाया जाता है। उसके बाद मुख्य सडक को खोदकर वहा पुल का निर्माण किया जाता है। वर्तमान में धरमजयगढ़ के प्रेमनगर में पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा। यहां कई पुल के किनारे मिट्टी डालकर रोड बनाया गया हैं जिसमे दिन दहाड़े शासकीय भूमि मे पोकलेन लगाकर मिट्टी निकाला गया हैं।
मिट्टी को पुल किनारे डंप कर तुरंत जेसीबी से बराबर कर दिया गया जिससे किसी को कुछ पता ना चल सकें। यहां स्थित 11 एकड़ भूमि शासन द्वारा बायसी ग्राम के कोटवार को अस्थाई रूप से दिया गया हैं जिसपर कोटवार का कब्ज़ा होता हैं। जैसे ही इसकी जानकारी ग्राम कोटवार को हुई आज ग्राम कोटवार और बालाजी कंस्ट्रक्शन के इंजिनियर के बीच बहस हो गई।
क्युकी बिना कोटवार की जानकारी के मिट्टी निकाल लिया गया और इसका विरोध और कार्यवाही की बात कहने पर इंजीनियर द्वारा बिना प्रशासन के डर भय के कह दिया गया आप जाये जहां शिकायत करना हैं करें। इंजिनियर की बातो से ऐसा लग रहा था जैसे मानो इन्हे बड़े बड़े अधिकारियो का समर्थन प्राप्त हो।
क्या कहते हैं श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर
जब हमारे द्वारा बालाजी कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी से बात किया गया तब उन्होंने खुद का परिचय इंजिनियर के रूप में दिया। जिसके बाद इंजिनियर नें कहां की जमीन मालिक द्वारा कहने के बाद मिट्टी निकाला गया हैं।
और उनके पास इसके अलावा किसी प्रकार का कोई कागजात और परमिशन नहीं हैं। और 5-10 ट्रक मिट्टी निकालने के लिए क्या परमिशन लेंगे जब ज्यादा निकालना होगा तब परमिशन लेंगे । अगर दिक्कत हैं तो हम मिट्टी वापस भर देंगे जितना हमने निकाला हैं।
बायसी ग्राम कोटवार राशि दास महंत नें बताया
जब हमारे द्वारा बायसी ग्राम के कोटवार राशि दास महंत से संपर्क किया गया तब उन्होंने बताया की वह छुट्टी लेकर रायपुर इलाज के लिए गए थे और उन्हें कोटवार भूमि से मिट्टी निकालने सम्बंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं और ना ही उनसे परमिशन लिया गया।
जिसके बाद कोटवार नें इंजिनियर से बात की तब इंजिनियर नें उन्हें कहा की हमें नहीं पता था ये ग्राम सेवा भूमि हैं हमें ज़मीन मालिक आसाराम नें बताया की मिट्टी निकाल लो तब हमने निकाल लिया अगर दिक्तत हैं तो हम वापस मिट्टी भर देंगे।।

