मुख्य समाचार
कछार में खुले आम धड़ल्ले से चल रहा अवैध लाल ईट भट्ठे का कारोबार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के न्यूज नेटवर्क सबसे तेज उभरते लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
कछार में खुले आम धड़ल्ले से चल रहा अवैध लाल ईट भट्ठे का कारोबार
हीरालाल राठिया लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ । लाल ईट भट्ठे जो की अवैध है जिस पर सरकार ने पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन ठीक इसके विपरित कछार गांव में रोड के किनारे ही खुले आम लाल ईंटे का जमकर कारोबार किया जा रहा है
5 से 6 भट्ठे गांव में लगे हुए है और बाहर से आकर गांव के भोले भाले लोगो को कुछ ईंटे और थोड़े से रुपए देकर उनकी जमीनें लेकर कारोबार कर रहे है और कीमती लकड़ियां भी काट कर जला रहे है
जिस पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है जब उनसे पूछा गए तो वो हमारा काम ही है हमको छूट दिया गया है कह कर बोला गया इस पर और 5 से 6 जगहों में भट्ठे लगे हुए है जिसमे मिट्टी का भी खनन किया जा रहा है 1 भट्ठे में 5 से 6 ईट भट्ठे लगे हुए जिसमे लकड़ी और कोयला को जलाया जा रहा है जो की कीमती लकड़ियां है और गांव में भट्ठे लगने से तापमान और बढ़ रहा है
लेकिन इस पर संबंधित अधिकारियों का कार्यवाही नही करना समझ से परे है जिससे ये बाहर के गिरोह सक्रिय है और हर साल आकार यह अपना कारोबार कर भोले भाले लोगो को फसा कर कारोबार कर चले जाते है ।
जब सरपंच को इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमने पंचायत से किसी तरह का कोई भी कागज नही दिया गया नही इन्हे भट्टे लगाना की अनुमति दी गई है ये खुद आकर यहा कारोबार कर रहे है । और उन्हो ने कहा की हमने किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी है कह कर बात को टाल दिया गया ।
कछार सरपंच ।

