मुख्य समाचार
भाजपा युवा नेता मनीष राठिया की जन्म दिन आज…समर्थकों द्वारा उनके गृह ग्राम में मनाया जाएगा जन्म दिन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
भाजपा युवा नेता मनीष राठिया की जन्म दिन आज…समर्थकों द्वारा उनके गृह ग्राम में मनाया जाएगा जन्म दिन
जन्मदिन की शुभकामनाएं
मैं आपको एक बहुत ही खास जन्मदिन और
आगे एक शानदार वर्ष की कामना करता हूं,
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो !
भगवान जीवन में सभी अद्भुत चीजों को आशीर्वाद दें
और आप पर हमेशा अपनी कृपा बरसाते रहें
आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं !
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए !
मुझे आशा है कि आपका जन्मदिन शानदार हो
मेरी इच्छा है कि हर दिन आनंद और उत्साह से भरा हो!
आपका जन्मदिन भी आपके जैसा ही शानदार हो
कृपया आप अपने परिवार के साथ इसका भरपूर आनंद ले
मेरी ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके,
मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !
मैं आज आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं !
आपके जन्मदिन पर मेरी शुभकामना है कि
आप जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहे
और आपका जीवन सुखमय और शानदार हो !
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !

