मुख्य समाचार
डीबीएल (DBL) कंपनी की लापरवाही से धरमजयगढ़ क्षेत्र में हो सकता है बड़ा हादसा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
डीबीएल (DBL) कंपनी की लापरवाही से धरमजयगढ़ क्षेत्र में हो सकता है बड़ा हादसा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़/धरमजयगढ:- धरमजयगढ़ क्षेत्र में डीबीएल कंपनी की लापरवाही से कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी, जिम्मेदार अधिकारियों को स्वयं संज्ञान में लेकर करना चाहिए कार्यवाही, आखिर सब देखते हुए भी क्यों मौन है जिम्मेदार।
आपको बतादे की भारतमाला परियोजना अंतर्गत डीबीएल कंपनी को बांसजोर में पत्थर खदान का खिनिज विभाग में स्वीकृति मिला हुआ है जिसके तहत डीबीएल कंपनी द्वारा मुख्यमार्ग में भारी लापरवाही पूर्वक लोगो के जान को जोखिम में डालते हुए पत्थर को खदान से प्रेमनगर के पास खुला टेंपर वाहन से क्रेशर प्लांट में लेजाया जा रहा है
जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। आप देख सकते है फोटो और वीडियो के माध्यम से की किस तरह मुख्य मार्ग लापरवाही पूर्वक पत्थर को खुला वाहन में लेजाया जा रहा है यदि वाहन से पत्थर मार्ग में गिरता है तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।
शासन प्रशासन को डीबीएल कंपनी के द्वारा खुले वाहन से पत्थर लेजाने पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए पर जिम्मेदार अधिकारियों को शायद बड़ी अनहोनी का इंतजार है जिससे की कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर अपना ध्यान इंगित नही कर रहा।

