
लाइन व्यवस्था सुधरने खम्बे पर चढ़े युवक की मौत
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे बागडाही निवासी एक युवक नंदूराम की बिजली करंट से दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की आवश्यक जांच कार्यवाई कर रही है । बताया जा रहा हैं कि बिजली व्यवस्था में सुधार लाने व बिजली सुचारू ढंग से गांव में जारी रहे इसी को लेकर गांव का एक युवक नंदूराम बिजली पोल पर आज सुबह करीब 11 और 12 बजे चढ़ गया और उसमें सुधार लाने प्रयास करने लगा लेकिन उसी दौरान तार में दौड़ रही 11 केबी करंट के संपर्क में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खम्बे में चढ़ने से पहले नंदूराम पोटिया से ट्रांसफॉर्मर जंफर कनेक्शन को अलग किया था लेकिन बिजली लाइन अलग नही हो पाने की स्थिति में नंदूराम के पूरे शरीर मे 11 केबी का करंट दौड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।।फिलहाल घटना के बाद पुलिस आगे की उचित एवं आवश्यक जांच कार्यवाई में जुटी हुई है।

