मुख्य समाचार
कापू परियोजना के रुआफूल आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता अपनी नौकरी से हुए परेशान….. दोपहर में ही बंद करती है केंद्र
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
कापू परियोजना के रुआफूल आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता अपनी नौकरी से हुए परेशान….. दोपहर में ही बंद करती है केंद्र
महेन्द्र सिदार की लेख, 7697722376
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ के शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, जो कि कई बार सुर्खियों बटोरते रहते है, वही विकासखंड अंतर्गत कापू परियोजना के ग्राम पंचायत रुआ फूल के आंगनबाड़ी (बस्ती) के मामला सामने आ रहा है, जो ग्रामीणों के कहना है आंगनबाड़ी कभी कभी खुलती है, और खुलती है तो मनमर्जी से बंद करके वापस घर चले जाते है। हमने जानना चाहा कि ग्रामीणों के आरोप में कितनी सच्चाई है। हमारी टीम के साथ हम 3 दिसंबर को लगभग दोपहर 1.30 बजे पहुंचे तो देखा गया कि आंगनबाड़ी बंद थी, इसकी कारण जानने हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विजेता बेक के घर पहुंचे, तो कार्यकर्ता घर पर मौजूद थी उनसे जानने की कोशिश किया पर उनका कहना था कि और भी आंगनबाड़ी बंद कर देते है आप लोग हमे ही बोल रही है, एक दिन आकर देखने से कुछ नहीं होगा, हमको कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आप लोग क्या जानोगे?? आप लोग हर दिन आना जांच करने के लिए तब पता चलेगा कि हम लोग कितना परेशान रहते है।
हमने आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रुकमणि ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा – हम इसकी जांच कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे, और उन पर नियम अनुसार उचित कार्यवाही करने की बात कही।
अब सवाल ये उठता है कि आज जो नौकरी कर रहे है वे भी परेशान है?? क्या अपनी परेशानी या विभागीय परेशानी से स्कूल आंगनबाड़ी को बंद करके घर में बैठे रहेंगे??? क्या विभाग के उच्च अधिकारियों इस पर संज्ञान लेंगे या फिर ओ लोग भी इस कार्य से परेशान है???
क्या बच्चों भविष्य की जड़ दाल भात या दलिया तक की सिमट जाएगी, या आंगनबाड़ी में भी बच्चों के भविष्य के लिए कुछ पढ़ा या गढ़ा जाएगा।।

