मुख्य समाचार
तेज तर्रार भाजपा युवा नेता नवल राठिया के जन्म दिवस पर समर्थक एवम् साथियों से प्यार दुलार,और बड़ों से आशीर्वाद की सिलसिला सुबह से जारी
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल, चंद्रशेखरपुर, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
तेज तर्रार भाजपा युवा नेता नवल राठिया के जन्म दिवस पर समर्थक एवम् साथियों से प्यार दुलार,और बड़ों से आशीर्वाद क सिलसिला सुबह से जारी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा के चंद्रशेखरपुर ऐडू की तेज तर्रार युवा नेता नवल राठिया की आज जन्म दिन है,

उन्हे सुबह से ही उनके चहेते द्वारा फोन एवम् घर पहुंच कर बधाई देना लगे है, आज देखा जाए तो सभी ने अपनी शोशल मीडिया पर नवल राठिया की ही फोटो के लगा रखे है, सभी की व्हाट्सएप स्टेस्टस फेसबुक ट्विटर x, सभी लोग अपने चहेते युवा नेता नवल राठिया की तस्वीर लगा कर बधाई शुभकामनाए दिए जा रहे है, वही नवल राठिया क्षेत्र के हर छोटे बड़े के सुख दुख के सहयोगी माने जाते है
रायगढ़ लोकप्रिय सांसद श्री राधेश्याम राठिया जी के करीबियों में गिने जाते है।
नवल राठिया ने सभी साथियों से प्यार दुलार, एवम् बड़ों बुजुर्गो की आशीर्वाद लेकर आज की दिन को मंगलमय किया गया है।


