मुख्य समाचार

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु तहसील स्तरीय कसरावद समिति गठित की गई,

मध्यप्रदेश, जिला खरगोन, तहसील कसरावद ,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल 

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु तहसील स्तरीय कसरावद समिति गठित की गई,

 

जय जोहार इंडिया TV , 22 जुलाई 2024 मध्यप्रदेश ,जिला खरगोन, तहसील कसरावद , संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेत समिति का गठन किया गया। श्री रणजीत सिंह मंडलोई अध्यक्ष, शंकर मेडा कार्यकारी अध्यक्ष, सोमल चौहान उपाध्यक्ष, सावन मुजाल्दे कोषाध्यक्ष, देव हतागले सह कोषाध्यक्ष, अर्जुन चौहान सचिव ,शंकर निंगवाल, गोलू गिरवाल सहसचिव, नितेश अजनारे संयोजक,राजकुमार वास्कले, कृष्णा मंडलोई ,कपिल खराड़ी मीडिया प्रभारी ,एडवोकेट लखन भावरे, राजकुमार मोहरे ,महेंद्र राठौर, राजेश बगदरे,भीमसिंह धारवे संरक्षक बनाए गए।
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम पूर्व वर्ष में निर्धारित रैली के रूट एवं निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगा। आयोजन समिति के द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में वृहद पौधा रोपण, मंडी प्रांगण कसरावद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, अनुसूचित जाति जनजाति के शासन की योजनाओं का मंच से उद्बोधन शिक्षा ,स्वास्थ्य, पंचायत, राजस्व, कृषि, आबकारी, मतस्य, पशुपालन महिला बाल विकास आदि विभाग प्रमुखों के द्वारा समस्त जानकारियां साझा करने सहमति बनी। अनुसूचित जाति-जनजाति के उत्कृष्ट कार्य, सेवाएं, उद्योग, धंधा, व्यापार, हाई स्कूल-हाई सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम 10-10 बालक- बालिकाओं एवम आदिवासी समाज प्रमुख गांव पटेल का मंच से सम्मान किया जाएगा।
बैठक में आप श्री सचिन सिसोदिया ब्रितेश चौहान,प्रदीप राने, देव हतागले, मोहब्बतसिंह चौहान, जगनसिंह डोडवे,राज गांगले, शिवा बामने,चंदन बामनिया, शंकर निगवाल, शंकर मेडा,अर्जुन चौहान,मांगीलाल आर्वे,रवि चौहान, जितेंद्र बिल्लोरे, गोलू गिरवाल ,राजकुमार वास्कले, कपिल खराड़े,अरविंद भूरिया, सुनील खन्ना,उमेश ठाकुर,रामलाल सागोरे,राजाराम खांडे, प्रेम गांगले, महेंद्र राठौर,नितेश अजनारे,मोहनसिंह मंडलोई, रणजीतसिंह मंडलोई,सावन मुजाल्दे,रमेश मोरे ,कृष्ण मंडलोई,लक्ष्मण मंडलोई, सोमल चौहान,शंकर मेडा,अरविंद भूरिया, एवं पदमसिंह जमरे उपस्थित थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!