मुख्य समाचार
केंद्रीय बजट विकसित भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण- लालू शर्मा
छत्तीसगढ़,सारंगढ़, सरसिवा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
केंद्रीय बजट विकसित भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण- लालू शर्मा
जितेन्द्र पांडेय की लेख
जय जोहार इंडिया TV सारंगढ़/सरसीवां। भाजपा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, पार्षद नगर पंचायत सरसीवां लालू शर्मा ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निमर्ला सीतारमन ने प्रस्तुत किया जो दृढ निश्चय और विकास का बजट है।
इस बजट में कृषि और रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान देते हुए छत्तीसगढ़ में कृषि के विकास हेतु 1.52 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया गया है, जिससे किसान समृद्ध होंगे। आगे कहा कि जनजातीय उन्नत ग्राम योजना लांच हुई है। इससे जनजाति समाज के 63 हजार गांव और 5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को इससे काफी लाभ होगा।
एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप और इंटर्नशिप के दौरान पांच – हजार रुपए महीना देने का प्रावधान रखा गया है। रोजगार कौशल के लिए 2 लाख करोड़ की स्कीम शुरू की जा रही है। साथ ही मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गई है, जिससे युवाओं को स्टार्ट-अप में मदद मिल सकेगी। इस योजना से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।।

