मुख्य समाचार
78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से कसडोल नगर में मनाया गया, स्कूली बच्चो द्वारा प्रभात फेरी करते हुए देशभक्ति की नारे गूंजते रहे
छत्तीसगढ़, बलोदाबाजार, कसडोल

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से कसडोल नगर में मनाया गया, स्कूली बच्चो द्वारा प्रभात फेरी करते हुए देशभक्ति की नारे गूंजते रहे
घर- घर तिरंगा हर घर तिरंगा
जितेन्द्र पांडे की लेख✍️
जय जोहार इंडिया TV स्वतंत्र भारत के 78वे स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त के इस पावन पर्व पर घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा और स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के इस घड़ी पर आज कसडोल नगर मे आजादी के इस महापर्व को हर वर्ष के तरह काफी धूम धाम से मनाया गया,
इसी तारतम्य् मे कसडोल के वन परीक्षेत्र कार्यालय मे 15 आगस्त का कार्यक्रम काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया , वर्त्तमान परीक्षेत्र् अधिकारी श्री सुमित साहू संग समस्त स्टॉफ और सहायक परीक्षेत्र अधिकारियो के सहयोग से ध्वजरोहण के साथ साथ एक छोटा सा मंच स्थापित कर आपने अपने विचार उद्बोधन कर के क्षेत्र की जनता और जनमानस को अपनी भाव ब्यक्त कर जनसंदेश पहुचाने का अच्छा प्रयास किया गया
सुमित सर ने अपनी वक्तब्य मे बहुत कुछ सराहनीय विचार ब्यक्त किये तत पश्चात मिष्ठान वितरण और सल्पाहार करा कर कार्यक्रम को विराम दिया गया इस बिच सभी उपस्थित जनमानस और समस्त स्टॉफ के चेहरो मे स्वतंत्रता पर्व की एक नई उमंग देखने को मिला ,
साथ ही नगर के विभिन्न शाशकीय कार्यायलों जैसे पुलिस थाना कसडोल ,नगरपंचायत कसडोल मे ध्वजरोहाण किया गया, और स्थानीय आत्मानंद स्कूल मे ध्वजारोहानण पश्चात प्रभात फेरी निकाल कर राष्ट के इस महापर्व को काफी उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया।।

