मुख्य समाचार
KGM टीम के युवाओं द्वारा नशामुक्ति अभियान “भट्ठी फोडो – गोड़वाना बैंक खोलो” शुरू कर दी है, गांव गांव में जारी है बैठक
मध्यप्रदेश, नर्मदापुरम,बनखेड़ी

अर्जुन सारसर की लेख रिपोर्ट- जय जोहार इंडिया TV न्यूज़:-
KGM टीम के युवाओं द्वारा नशामुक्ति अभियान “भट्ठी फोडो – गोड़वाना बैंक खोलो” शुरू कर दी है, गांव गांव में जारी है बैठक
अर्जुन सारसर की लेख रिपोर्ट- जय जोहार इंडिया TV न्यूज़:-
जय जोहार इंडिया TV
18 अगस्त 2024, मध्यप्रदेश नर्मदापुरम जिला तहसील बनखेड़ी के ग्राम पलिया पिपरिया में बैठक सम्पन्न हुई इस बैठक KGM जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा पहुंचे और उन्होंने कहा हम आप लोगों के साथ कंधे कंधे मिलाकर साथ चलेंगे गांव लोगों का कहना की नशा मुक्त होकर हम नशा मुक्ति के लिए काम करेंगे दादा हीरा सिंह मरकाम जी के विचारो पर चल कर महिला जागो भट्टी है तोड़ो गोंडवाना बैंक खोलो और आंदोलन का हिस्सा बनेंगे कहा।।
जिला संगठन महामंत्री KGM, से हमारी विचारधारा जो समाज संगठन जिसे जिला अध्यक्ष, अरविंद कुसरे गौंड केजीएम टीम के सभी पदधिकारी जो सभी टीम में सम्मिलित हुए विचारधारा गोंडवाना आंदोलन को लेकर जो बात कही भट्टी तोड़ो भट्टी तोड़ो गोंडवाना बैंक खोलो आंदोलन जिसमें सभी समाज के सगाजन पदधिकारी के साथ पूरा-पूरा सहयोग समाज क़ा रहेगा जिसमें भट्टी तोड़ने की बात तो आई है मगर कोई तोड़ नहीं पा रहा है।
क्योंकि समाज के कुछ व्यक्ति की विचारधाराए अलग-अलग प्रकार की है नशा मुक्ति अभियान सरकार ने भी और सभी लोग जारी किया है इस बात को लेकर हम लोग भट्टी तोड़ अभियान चलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं उसको ज्यादा से ज्यादा फॉलो करें तभी हम सभी समाज सभी वर्ग के सगा जनों से निवेदन करते हैं के अपने-अपने विचारधाराओं में सुधार लेंगे तभी तो समाझ में सुधार आएगा इसी बात को विराम देते है।
सभी साथियों को जय सेवा जय जोहार
KGM, जिला संगठन महामंत्री सूर्यभान शाह गौंड।।

