मुख्य समाचार
राजा शंकर शाह कुंवर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस की तैयारी जोरों पर, गाँव गांव में प्रचार युवाओं द्वारा प्रचार जारी
मध्यप्रदेश, नर्मदापुरम, बनखेड़ी,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
राजा शंकर शाह कुंवर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस की तैयारी जोरों पर, गाँव गांव में प्रचार युवाओं द्वारा प्रचार जारी
जय जोहार इंडिया TV अर्जुन सारसर लेख रिपोर्ट
राजा शंकर शाह कुंवर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस की तैयारी जोर-तोर से गाँव गांव में प्रचार प्रसार तैयारी को लेकर चल रही है।
( KGM ) बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत कार्यक्रम
का स्थान शंकर चौराहे से प्रारंभ होगा कृषि उपज मंडी पर समापन जिला अध्यक्ष अरविन्द कुसरा गौंड, कोसाध्यक्ष राजेश जी धुर्वे, एवं समाज के जिला महामंत्री (KGM)
सुर्य भान शाह जी उइके, चंद्र भान शाह उइके, अर्जुन सारसर पत्रकार, एवं समाज के सभी सगाजन लोग शामिल रहे।
राजा शंकर साहब कंवर शाह रघुनाथ साहब इन लोगों ने समाज के लोगों के लिए बली दान दिया इसलिए बलिदान दिवस मनाया जाता है। हजारों लोगो की संख्या होने की बताई जा रही है।

