मुख्य समाचार
क्षितिज कुमार उईके को गोंडवाना गोंड महासभा में युवा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली, युवाओं में जोश….
छत्तीसगढ़, सूरजपुर

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
क्षितिज कुमार उईके को गोंडवाना गोंड महासभा में युवा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली, युवाओं में जोश….
जय जोहार इंडिया TV
छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज बाहुल्य राज्य है, और राज्य में गोंड समाज की अहम भूमिका रहती है, वे चाहे राजनीति क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र हो, गोंड समाज ने अपनी सामाजिक गतिविधियों को सुंचारु रूप से संचालन के लिए सामाजिक संगठन “छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा” की स्थापना किया है, और सामाजिक गतिविधि को संचालन कर रहा है,
समाज में मजबूती प्रदान करने के लिए युवाओं की अहम भागीदारी होती है, युवाओं ही समाज को मजबूत प्रदान करते है। ऐसे ही “छत्तीसगढ़ गोड़वाना गोंड महासभा” के प्रांताध्यक्ष “अकबर राम कोर्राम” के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर, वरिष्ट जिला अध्यक्ष सूरजपुर के सहमति पर, युवा प्रभाग “प्रांताध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर” ने सूरजपुर जिले के लिए युवा प्रभाग में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी “राजा क्षितिज उईके” को दिया गया है।
क्षितिज उइके पूर्व में सर्व आदिवासी समाज सूरजपुर में युवा जिला अध्यक्ष की दायित्व भी निर्वारह्न कर चुके है, वे सूरजपुर जिला के युवाओं के चहेते मिलनसार लोकप्रिय वा तेजतर्रार नेताओ में गिने जाते है। जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर गोंड समाज के युवाओं में बहुत ही हर्ष है सभी युवाओं ने शोशल मीडिया में एवम् घर पहुंच कर बधाई एवम् शुभकामनाएं दे रहे है। वही बड़े बुजुर्गो श्यान लोग भी अपनी आशीर्वाद देकर उज्जल भविष्य की पुरखा शक्ति से कामना कर रहे है।

