तहसीलदार के आदेश को खुलेआम चुनौती दे रहा बेजाकब्जाधारी, स्थग्न आदेश के बाद भी भवन क्यों नहीं रुक रहा बेजाकब्ज़ा?
जय जोहार इंडिया tv -धरमजयगढ़।
रिपोर्ट:- मुकेश मौर्य
छाल तहसील के हाटी में पिछले कई दिनों से मुख्य मार्ग पर भवन निर्माण कर बेजाकब्ज़ा किया जा रहा है जिसकी खबर शासन-प्रशासन को होने के बाद भी अब तक प्रशासन बेजाकब्ज़ा रुकवाने में नाकाम साबित हो रहा है। बता दे की यह निर्माण हाटी और पुरुँगा मार्ग में हाटी चौक पर किया जा रहा है जिसको लेकर कई बार खबरें प्रकाशित हो चुकी है वही जितनी बार भी निर्माण कार्य करते देखा गया है उतने बार विभाग को इसकी जानकारी भी दी गई है पर उसका नतीजा समझ से परे है।
वही छाल तहसीलदार द्वारा बताया गया है कि इसका स्थग्न आदेश जारी किया गया है पर सोचने की बात यह है कि आखिर बेजाकब्जाधारी पर किसका हाथ है जो वह खुलेआम स्थग्न आदेश को चुनौती देते हुए निर्माण कार्य कर रहा है।
*छाल तहसीलदार भोज कुमार डहरिया ने बताया*
निर्माण कार्य होते समय ज़ब इस मामले पर फ़ोन कर छाल तहसीलदार भोज कुमार डहरिया से बात की गई तब उन्होंने बताया स्थग्न लगाया गया है वह नहीं मान रहा तो मै पुलिस भेज रहा हूं