मुख्य समाचार
तहसीलदार ने संभाला नगर पंचायत सीएमओ का प्रभार, कहा- प्रशासनिक कार्यों में नहीं आएगी रुकावट
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, (घरघोड़ा)

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
तहसीलदार ने संभाला नगर पंचायत सीएमओ का प्रभार, कहा- प्रशासनिक कार्यों में नहीं आएगी रुकावट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़/ घरघोड़ा: नगर पंचायत में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत सीएमओ का प्रभार ग्रहण किया है।
प्रभार ग्रहण करने के बाद तहसीलदार एवं प्रभारी सीएमओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत के सभी प्रशासनिक कार्य बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर पंचायत की गतिविधियां व्यवस्थित और नियमानुसार संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और विकास कार्यों की रफ्तार में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालने के बाद से तहसीलदार गुप्ता ने नगर पंचायत के विभिन्न विभागों का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। इस कदम से नगरवासियों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की गई है कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में कोई रुकावट नहीं आएगी और नगर पंचायत के विकास कार्य नियमित रूप से जारी रहेंगे।।

