मुख्य समाचार

धरमजयगढ़ जनपद पंचायत छेत्र क्रमांक 4 से कटाईपाली(सी) BDC पद के लिए नामांकन दाखिल की बिन्देश्वरी राठिया

(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क 

धरमजयगढ़ जनपद पंचायत छेत्र क्रमांक 4 से कटाईपाली(सी) BDC पद के लिए नामांकन दाखिल की बिन्देश्वरी राठिया

धरमजयगढ़ /छाल कटाईपाली सी:- छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। आरक्षण को लेकर बार-बार तारीख बदलने के बाद अब प्रशासन ने ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत और जिला पंचायत आरक्षित कर दी है। और वहीं सीट के लिए दावेदारों का होड़ मची हुई है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत कटाईपाली सी BDC के क्षेत्र ग्राम पंचायत कटाईपाली सी देऊरमाल एडूकला बहेरामुड़ा पूसलदा से श्री मति बिन्देश्वरी राठिया युवा नेता का चर्चा का विषय क्षेत्रों में बनी हुई थी।
ग्राम कटाईपाली सी (जनपद सदस्य BDC पद) के लिए एक पढ़े लिखे और योग्य प्रबल दावेदारी उम्मीदवार होंगे। आज वे धरमजयगढ़ जनपत पंचायत पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल कर दी है।
आपको बता दें, बिन्देश्वरी राठिया ग्राम कटाईपाली सी के युवा नेता आमजनताओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहती है लोगों के हितों में काम करना है। और वहीं पंचायत के जनताओं के दिलों में जगह बनाकर चर्चा का विषय बन गये हैं। क्षेत्र के आमजनों का कहना है, कि बिन्देश्वरी राठिया राठिया का लोगों के साथ मधुर व्यवहार, शालिनता, संघर्षशील, और ईमानदार व्यक्तित्व के हैं। जिन्होंने आमजनताओं के हर सुख दुःख एवं हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर तत्काल लोगों के बीच पहुंच कर हर समस्याओं का समाधान कराने में सहायक साबित हुए हैं। और इन्हीं सब खूबियों के वजह ही आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गये हैं।
बता दें,इसकी भनक हम तक पहुंचा,तो हमने सीधेश्री मति बिन्देश्वरी राठिया से संपर्क कर जायजा लेने पहुंचे,तो उन्होंने मधुर भरे शब्दों में चुनावी संबंध में कहा कि मैं एक साधारण छोटा कार्यकर्ता हूं, और अभी हमने अपने वरिष्ठ ग्राम पंचायत कार्यकर्ताओं से यही सीखा है, कि लोगों का नि: स्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों को उनकी असल पहचान कराना, उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराना,मुलभूत समस्याओं को दूर करना और साथ ही क्षेत्र के विकास कार्य को प्रगति पर लाना। और यही हमारी प्रमुखता रही है। और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी BDC छेत्र ग्राम पंचायत कटाईपाली (सी) केअश्रित ग्राम लोटन देऊर माल डोगाभौना लामी खार सिंघिझाप एडू कला बहेरामुड़ा पूसलदा के सहयोग और क्षेत्रवासियों की मुख्य समस्या का सुधार एवं समुचित विकास करने का काम करते रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि एवं जनता उन्हें चयन करती है तो जीतने के बाद सभी ग्राम पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। आरक्षण को लेकर बार-बार तारीख बदलने के बाद अब प्रशासन ने ग्राम पंचायत अंतर्गत सभी क्षेत्र क्रमांक में पंचायत हैंसीट का आरक्षित जारी कर दिया है। और वहीं सीट के लिए दावेदारों का होड़ मची हुई है।
इसी क्रम में ग्राम कटाईपाली सी के क्षेत्र सेश्री मति बिन्देश्वरी राठिया युवा नेता का चर्चा का विषय क्षेत्रों में बनी हुई है। ग्राम पंचायत कटाईपाली( सी)छेत्र क्रमांक 4 से (जनपद सदस्य BDC पद) के लिए एक पढ़े लिखे और योग्य प्रबल दावेदार उम्मीदवार होंगे।

आपको बता दें,श्री मति बिन्देश्वरी राठिया ग्रामपंचायत कटाईपाली सी के युवा नेता आमजनताओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों के हितों में काम किया है। और वहीं क्षेत्र के जनताओं के दिलों में जगह बनाकर चर्चा का विषय बन गये हैं। क्षेत्र के आमजनों का कहना है, कि श्री मति बिन्देश्वरी राठिया का लोगों के साथ मधुर व्यवहार, शालिनता, संघर्षशील, और ईमानदार व्यक्तित्व के हैं। जिन्होंने आमजनताओं के हर सुख दुःख एवं हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर तत्काल लोगों के बीच पहुंच कर हर समस्याओं का समाधान कराने में सहायक साबित हुए हैं। और इन्हीं सब खूबियों के वजह ही आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गये हैं।
बता दें,इसकी भनक हम तक पहुंचा,तो हमने सीधे श्री मति बिन्देश्वरी राठिया से संपर्क कर जायजा लेने पहुंचे,तो उन्होंने मधुर भरे शब्दों में चुनावी संबंध में कहा कि मैं एक साधारण छोटा कार्यकर्ता हूं, और अभी हमने अपने वरिष्ठ ग्राम पंचायत कार्यकर्ताओं से यही सीखा है, कि लोगों का नि: स्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों को उनकी असल पहचान कराना, उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराना,मुलभूत समस्याओं को दूर करना और साथ ही क्षेत्र के विकास कार्य को प्रगति पर लाना। और यही हमारी प्रमुखता रही है। और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत कटाईपाली देऊरमाल एडू कला बहेरामुड़ा पूसलदा केअश्रित ग्राम लोटन डोगा भावना लामीखार सिंघिझाप के सहयोग और क्षेत्रवासियों की मुख्य समस्या का सुधार एवं समुचित विकास करने का काम करते रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि एवं जनता उन्हें चयन करती है तो जीतने के बाद वह क्षेत्र के विकास के लिए तन मन धन से कार्य करते हुए हर संभव प्रयास करेगें,?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!