मुख्य समाचार
क्षेत्र क्रमांक 02 से मां डोकरी दाई के आशीर्वाद लेकर समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किए, संतराम खूंटे
की दा, छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़, छाल

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
क्षेत्र क्रमांक 02 से मां डोकरी दाई के आशीर्वाद लेकर समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किए, संतराम खूंटे
जय जोहार इंडिया TV न्यूज
रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ जनपत पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 02 से आज संतराम खूंटे ने छाल डोकरी दाई मंदिर से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ और जनपत पंचायत धरमजयगढ़ अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।
संतराम खूंटे छाल पंचायत के निवासी है और चंद्रशेखर पुर, खेदापाली पंचायत के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है,
उनकी पहचान अलग से तरह से है जो छोटे बड़े सभी के साथ अपना स्नेह और सरल स्वभाव के माने जाते है।

