
छत्तीसगढ़ के तेज न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे
स्वच्छताऔर सावधानी ही,टाइफाइड से है बचाव का उपाय ,,,,डा खुर्शीद खान Typhoid एक गंभीर बीमारी है, यह साल्मोनेला एन्टेरिका सेरोटाइप टाइफी बैक्टीरिया से होता है। यह बैक्टीरिया पानी और खाने के जरिए लोगों के अन्दर जाता है और इसके द्वारा बहुत से लोगों में यह फ़ैल जाता है।
भारत में टाइफाइड के सबसे ज्यादा मामले आते हैं पर अब इसमें थोड़ी कमी जरूर आई है।

टाइफॉइड के लक्षण:
टायफायड के रोगियों को बैक्टीरिया के संपर्क में आने के लगभग 1-3 सप्ताह बाद लक्षण दिखाई देते हैं। टाइफॉइड के कुछ प्रमुख लक्षण:
– सिरदर्द
– कब्ज या डायरिया
– तेज बुखार (103° फेरेनहाइट)
– भूख ना लगना
– थकान
– ठंड लगना
– दर्द और कमजोरी महसूस होना
– पेट में दर्द आदि
टाइफाइड यदि समय पर पता न चले तो स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। डब्ल्यूएचओ टाइफॉइड से बचाव के लिए दो टीकों की सिफारिश करता है, जिसमें से एक निष्क्रिय टीका शॉट (inactivated vaccine shot) और दूसरा लाइव टीका (Live) है।
वैक्सीन के अलावा कई अन्य उपाय ऐसे हैं, जिन्हें अपनाकर आप टाइफॉइड से बचे रह सकते हैं:
– हाथों की साफ-सफाई का ख्याल रखें। खाना खाने से पहले और वॉशरूम से आन

