मुख्य समाचार

सीमावर्ती जिले के अधिकारियों के साथ एसडीओपी दीपक मिश्रा की अगुवाई में ली गई बैठक

जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल 

 

सीमावर्ती जिले के अधिकारियों के साथ एसडीओपी दीपक मिश्रा की अगुवाई में ली गई बैठक

बैठक में अंतरजिला सीमा पर संयुक्त कार्यवाही के लिए बनाई गई रणनीति चुनाव

चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप अन्तर जिला पुलिस के साथ चौकी रैरुमाखुर्द में ली गई। बैठक में एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव हरिश पाटिल, एस. डी.ओ.पी. सीतापुर राजेन्द्र मण्डावी, थाना प्रभारी लैलूंगा मोहन भारद्वाज, थाना प्रभारी कापू नारायण मरकाम, थाना प्रभारी पत्थलगांव धीरेन्द्र दुबे, चौकी प्रभारी रैरुमाखुर्द ऐनुकुमार देवांगन, चौकी प्रभारी कोतबा नारायण प्रसाद साहू उपस्थित रहे। आसन्न विधानसभा 2023 के मद्देनजर सूचनाओं का आदान प्रदान करने अन्तरजिला सीमाओं पर अवैध शराब अवैध सामग्री व नगदी रकम नारकोटिक्स पर कार्यवाही तथा चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गई :- थाना की अन्तरजिला सीमाओं पर बसे गांव में जो संवेदनशील मतदान केन्द्र है उन पर लगातार निगाह रख कर उन गांवों की सीमा से लगे गांव पर विशेष निगरानी बढ़ाना । सीमापार व सीमा पर अवैध शराब के परिवहन पर कार्यवाही हेतु सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान करना एवं संयुक्त कार्यवाही आवश्यकता अनुसार करना। अन्तरजिला सीमावर्ती क्षेत्रों की प्रभावकारी मॉनिटरिंग के लिये एक व्हाटसअप ग्रुप बनाया गया जिससे सभी अधिकारीयों के कोन्टेक्ट शेयर किये गये । अन्तरजिला सीमाओं पर कोई बंद पड़ी फैक्टरी / डंपिंग यार्ड हो तो उस पर विशेष ध्यान देना व उसकी चेकिंग करना । दोनों जिला की सीमाओं पर लगे चेक पोस्ट बाकारुमा, पत्थलगांव, कापू, लैलूंगा, कोतबा पर संयुक्त चेकिंग की जावेगी । थाना क्षेत्र के वारण्टीयों / एनबीडब्लू / की सूचियों का आदान प्रदान किया गया। इसके अलावा गुण्डा/ निगरानी / व असामाजिक तत्वों का नाम फोटो भी ग्रुप में शेयर किया गया। सूचना के आदन प्रदान तत्काल कराने हेतु चर्चा कर अवैध शराब चुनावी सामग्रीयों, अवैध नारकोटिक्स ड्रग्स, अवैध रुपये पैसे, का आवागमन पर विशेष निगाह हेतु चर्चा हुई। निगरानी/गुण्डा/सस्पेक्ट का नाम फोटो शेयर करना ताकि ऐसे लोग यदि बाउडर से आपरेट करें या अपना तात्कालिक ठिकाना बनाए तो कार्यवाही हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!