
प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे हमारे चैनल के साथ
मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नीरज मालवीय, धनीराम भलावी को शर्त बतौर ₹1,00,000 (एक लाख रुपए)देगा। इसका चेक अमित पांडे निवासी हर्रई वालों के पास जमा रहेगा। और यदि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो धनीराम भलावी नीरज मालवीय को शर्त बतौर ₹1,00,000 (एक लाख रुपए)देगा। जो कि शर्त के मुताबिक जो शर्त जीतता है वह व्यक्ति अपना चेक अमित पांडे से प्राप्त कर लेगा।
इस शर्तनामा में पांच गवाहों ने हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसमें अमित पांडे, हरिओम सूर्यवंशी, प्रिंस साहू, दुर्गेश सरपंच तेंदूखेड़ा मुकेश चौकसे शामिल हैं। इसके अलावा दोनों शर्त करने वाले धनीराम भलावी और नीरज मालवीय के हस्ताक्षर भी किए गए हैं। बता दें कि कानूनन इस दस्तावेज का महत्व शून्य है, क्योंकि लॉ के नियम के अनुसार बाजी की संविदा शून्य होती है।

इस स्टांप पेपर या खबर की हमारी चैनल पुष्टि नहीं करती है।।

