मुख्य समाचार
रायगढ़ इस्पात की जनसुनवाई का पुरजोर विरोध में आम नागरिक एकता के साथ आएं – सम्पत चौहान
देश विदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ इस्पात की जनसुनवाई का पुरजोर विरोध में आम नागरिक एकता के साथ आएं – सम्पत चौहान
ऐसा ही रहा तो पानी की तरह आक्सीजन बोतल भी खरीदना पड़ेगा – युवा नेता
जिला ब्यूरो आलोक स्वर्णकार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jaijojarindiatv.com धरमजयगढ़ :- जिले में बढ़ते उद्योग विस्तार रायगढ़ को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुका है तब भी जिले में लगातार उद्योग लग रहे हैं जो हमारे लिए घातक है।
उक्त आशय पर्यावरण सीएसआर मद, प्रदूषण, रोजगार सहित सदैव स्थानीय मुद्दे और मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाने वाले युवा नेता सम्पत चौहान ने बढ़ते उद्योग विस्तार पर कड़ा विरोध जताया और कहा की प्रदूषण की इतनी मार झेलने के उपरांत भी शासन प्रशासन लगातार उद्योग विस्तार की अनुमति दे रहे हैं जो समझ से परे है,
इसी क्रम में आगामी 20 मार्च को एक और उद्योग रायगढ़ इस्पात की कथित फर्जी विस्तार हेतु जनसुनवाई आयोजित की गई है जो रायगढ़ के पर्यावरण के लिए विनाश का कारण बनेगा।
श्री चौहान ने यह भी कहा की रायगढ़ जिला जो कभी चारों ओर से प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण था, यहां की नदियां और पहाड़ पर्वत जिले को अद्वितीय पहचान देते थे साथ ही हमारे जीवन को स्वच्छ ऑक्सीजन भी प्रदान करते थे उसके उलट आज देखने से यह सब स्वप्न जैसे लगता है,
कंपनी लगातार यहां खुल रही है विकास के वादे भी हमेशा करते हैं परंतु कोई भी उद्योगपति स्थानियों के विकास और मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं देती है, प्रदूषण तो इतना है की सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है साथ ही इसके दुष्प्रभाव से सम्पूर्ण जिला दमा चर्मरोग जैसे अनगिनत बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
उद्योग अधिनियम के अनुसार प्रभावित ग्राम सहित जिले की मूलभूत सुविधाओं में उद्योग की पचास प्रतिशत भागीदारी रहती है जिसे सीएसआर एवम अन्य माध्यमों से करना चाहिए परंतु ना तो इस पर कंपनी को ध्यान है ना ही प्रशासन को।
युवा नेता सम्पत चौहान ने उद्योग के खुलने और प्रदूषण सहित सीएसआर के गैर जवाबदारी नीतियों के गलत क्रियान्वन पर शासन प्रशासन की भूमिका पर भी संदेह जताते हुए किसी भी घटना के समय मूक दर्शक बन जाने पर भी चिंता जताया है।
विडंबना तो तब हो जाती है जब हजारों शिकायतों के बावजूद शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगते।
श्री चौहान ने आगे कहा की यदि रायगढ़ को उद्योगों के कोप से बचाना है तो सभी नागरिकों को आगे आना होगा और अवैधानिक तरीके से हो रहे उद्योग विस्तारीकरण को रोकना ही होगा वरन भविष्य में पानी की तरह आक्सीजन की बोतल भी खरीदने मजबूर होना पड़ेगा।
इसी तारतम्य में युवा तुर्क नेता ने 20 मार्च को होने वाली रायगढ़ इस्पात के जनसुनवाई का विरोध करने सभी जिले वासियों से विनम्र अपील भी किया है और कहा की हम सब उक्त स्थल पर आकर पुरजोर विरोध कर इस अनैतिक उद्योग विस्तार को रोकें ताकि भविष्य में हमें कम से कम सांसें खरीदने की नौबत ना आए।।

