मुख्य समाचार
सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न
भैरूंदा से विक्की वरिवा की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क भैरूंदा के ग्राम सुकरवास के विद्यालय के पूर्व छात्र पंकज मीणा, जो वर्तमान में बाबा बजरंगदास व स्वामी तिलक की तपोभूमि पर स्थित वैदिक विद्या पीठ के संस्कृताचार्य का दायित्व निर्वहन कर रहे है। इन्होंने वैदिक शिक्षा व भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए ब्राजील देश की यात्रा की है। इस पर इनके सम्मान के लिए सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया।
सरस्वती शिशु मंदिर सुकरवास में पंकज वैदिक मीणा का सम्मान समारोह किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय निरंजन शर्मा और सुजीत और ग्राम भारती शिक्षा समिती अध्यक्ष आनर सिंग राठौर, जिला प्रमुख रामबाबू नागर शामिल हुए और गांव के अभिभावक और संयोजक मंडल के सदस्यों में पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में पंकज वैदिक मीणा का सम्मान समारोह में अपने अनुभव शेयर किया।।

