मुख्य समाचार
बड़माल में वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कर सेवा जोहार किए – गोंड समाज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बड़माल में वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कर सेवा जोहार किए – गोंड समाज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील अंर्तगत ग्राम बड़माल में गोंड समाज एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा गोंडवाना की शासक भारतीय इतिहास की सर्वाधिक प्रसिद्ध रानियों मे शुमार वीरांगना साहस शौर्य और प्राराक्रम की धनी व तेजस्विनी वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कोटि-कोटि सेवा जोहार किए एवं उनके द्वारा किए अनेक कार्य को समाज प्रमुखों ने रखा।
कार्यक्रम पर मुख्य रूप से उपस्थित सुकमती सिदार, प्रताप नेताम, धन सिह सिदार, मंगल सिदार,विसकेसन सिदार, दीजोरी सिदार ,सिवा सिदार, सरवन सिदार, सरोज सिदार, तेज राम सिदार , गौतम सिदार, माही नेताम , पूर्वी नेताम परी सिदार , फिहू सिदार , आयुष सिदार , ओम यादव , जय यादव , जुली सिदार , सुधा नेताम , कुंजमति सिदार, पूनम यादव, राज सिदार मधु सिदार , देवांस नेताम दिशा सिदार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।।

