मुख्य समाचार
आदिवासी वंचल क्षेत्र में शिक्षा में उत्कृष्ट प्रथम स्थान बच्चों के भविष्य सुधार के लिए ढोडागांव सरपंच मनेश राठिया के द्वारा हर साल साईकिल साइकिल वितरण करते है
छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
आदिवासी वंचल क्षेत्र में शिक्षा में उत्कृष्ट प्रथम स्थान बच्चों के भविष्य सुधार के लिए ढोडागांव सरपंच मनेश राठिया के द्वारा हर साल साईकिल साइकिल वितरण करते है
रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोडागांव सरपंच द्वारा हर साल प्रथम आने वालों छात्र को दिया जाता है साईकिल ईनाम।
आप सभी को बता दे यह सिलसिला चार सालों से चलते आ रहा है। ग्राम ढोडागांव सरपंच मनेश राठिया के द्वारा प्रथम आने वालो को साईकिल वितरण करके सम्मान दिया जाता है।
जंगल छोर में बसा आदिवासी क्षेत्र है जहा शिक्षा को बढाने में सरपंच भी अचछे काम करते हूए नजर आ रहे हैं। इसी से पाता चलता है गांव के विकास के साथ शिक्षा पर भी मनेश राठिया सरपंच बढने में लगे है इस साल अनील कुमार राठिया 78% 8 वीं में लाये थे उनहे साईकिल ईनाम के रूप में दिया गया।।

