मुख्य समाचार
कोयतोड गोंडवाना महासभा युवा प्रभाग नर्मदापुरम के तत्वधान में कोयापूनेम वा ज्वारे स्थापित किए
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
कोयतोड गोंडवाना महासभा युवा प्रभाग नर्मदापुरम के तत्वधान में कोयापूनेम वा ज्वारे स्थापित किए
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को कोयतोड गोंडवाना महासभा युवा प्रभाग नर्मदापुरम (म.प्र.) के तत्वधान में कोयापूनेम वा ज्वारे स्थापित किए गए
और कलश यात्रा निकाली गई जिसमें KGM टीम के युवा पहुंचे कलश यात्रा में जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा गोंड के साथ यह कोयापूनेम 14 अप्रैल 2024 से लेकर 22 अप्रैल 2024 तक चलेगा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार अरविंद कुसरा ने गांव गांव मैं करवाया और कहा कि कार्यक्रम आय आप सभी लोग तकी अपनी धर्म संस्कृति रीति-रिवाजों के वारे मैं जान सके और अपने बच्चों को बता सके की हमारी धर्म संस्कृति रीति-रिवाज इस प्रकार के हैं।।
👇👇

