मुख्य समाचार
ओवरलोड फ्लाई एश परिवहन कर रहें हाईवा दिन दहाड़े कर रहें सड़क जाम, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
ओवरलोड फ्लाई एश परिवहन कर रहें हाईवा दिन दहाड़े कर रहें सड़क जाम, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क धरमजयगढ़ में ओवरलोड फ्लाई एश परिवहन कर रहें गाड़ियों की लापरवाही किसी से छुपी नहीं हैं। ओवरलोड फ्लाई एश परिवहन करवा रहें ठेकेदारों द्वारा मुख्य मार्ग को अपना पर्सनल मार्ग समझ मनमानी किया जा रहा है। समय समय पर इन वाहनों से होने वाले हादसों की खबरे सामने आती रहती हैं। जिस पर प्रशाशन अभी तक काबू नहीं पा सकी है। अब इन हाईवा गाड़ियों द्वारा नया कारनामा करते हुए खरसिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जा रहा है। मामला धरमजयगढ़ क्षेत्र के बायसी कॉलोनी और प्रेमनगर के बीच का है। यहां पर ओवरलोड फ्लाई एश का वजन मापने के लिए सड़क किनारे काटा लगवाया गया है
जिसके पास से लेकर लगभग आधे किलोमीटर दूर तक सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से ओवरलोड गाड़ियों को खड़ा कर रखा जाता है। तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि कैसे गाड़ियों की लम्बी कतार लगी हुई है। वही दूसरी साइड भी फ्लाई एश की हाईवा को खड़ी कर मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम कर दिया गया है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। अब सोचने वाली बात यह है कि इसी तरह सड़क जाम कर रखा गया तब किसी इमरजेंसी परिस्थिति में अगर कोई अनहोनी घटना घटित होती है तब इसका जिम्मेदार कौन होगा। अब देखना यह है कि इसपर शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करेगी।।

