रायपुर जय स्तम्भ चौक मे प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह जी की आदमकद मूर्ति की स्थापना की तैयारी शुरू….
छत्तीयगढ रायपुर

छत्तीसगढ़ के सबसे तेज न्यूज पोर्टल चैनल जय जोहार इंडिया TV के साथ बने रहे
महेन्द्र सिदार की कलम से✍️
रायपुर जय स्तम्भ चौक मे प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह जी की आदमकद मूर्ति की लोकार्पण एवं विश्व आदिवासी दिवस मानाने के संबंध में दिनांक 14/07/23 को रात्रि wrs कालोनी रायपुर मे रेलवे के अधिकारी कर्मचारीयों के साथ सर्व आदिवासी समाज, गोंडवाना समाज के साथ चर्चा परिचर्चा किया गया एवं आगामी इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया गया इस शुभ अवसर पर आदिवासी सेना प्रांताध्यक्ष दीनू नेताम जी, आदिवासी सेना प्रदेश मिडिया प्रभारी गिरीश ध्रुव जी,नगर अध्यक्ष तानुज मरकाम जी, दिलीप कुमार ध्रुव जी उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज सेवा समिति wrs कालोनी रायपुर, एकनाथ ध्रुव जी उपाध्यक्ष, सचिव रमेश कुमार राज जी, भागवत सिंह राज जी संरक्षक, महेन्द्र ध्रुव जी उपकोषाध्यक्ष, दौलत राम ध्रुव जी , कृष्ण कुमार पोर्ते जी, शिवकुमार ध्रुव जी ,धनुक जी इत्यादि समाजसेवी उपस्थित रहे !


