मुख्य समाचार
नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ से संबद्ध में, पर्यावरण मितान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम..,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ से संबद्ध में, पर्यावरण मितान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम..,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़/ खरसिया :-“जिला युवा अधिकारी श्री चन्द्रभूषण चौबे जी के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर
पर्यावरण के प्रति जागरुकता कार्यक्रम के लिए राष्टीय युवा स्वयंसेवक भोलाशंकर मेहरा , गजेंद्र दास महंत, एवं पर्यावरण मितान अमित कुमार सारथी, सुनील कुमार राठिया के द्वारा पीएम श्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय नगोई, ब्लॉक- खरसिया, जिला-रायगढ़ (छ.ग. ) वहीं
शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल बर्रा, ब्लॉक- खरसिया, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) में भी वृक्षारोपण किया गया !
जहाँ पी एम श्री स्कूल के प्रधानपाठक:-श्री रामेश्वर सिंह राठिया ,पदमावती राठिया (शिक्षिका) नारायण सिंह राठिया (शिक्षक) एवं बर्रा स्कूल से प्राचार्य श्री सीताराम रत्नाकर, रामगोपाल राठिया (व्या. शिक्षक) ,मुकेश राठिया (सहा.ग्रेड-2) सत्यभामा कवंर भृत्य की उपस्थिति में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश देते हुये कार्यक्रम को बहुत ही अच्छा सराहनीय कदम है बताया गया एवं पर्यावरण संरक्षण सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए शुभकामनाए दी।।

