मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ मासूम संस्थान की क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता ने SDM एवम् CEO को सौपा ज्ञापन…..
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल के साथ

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
धरमजयगढ़ मासूम संस्थान की क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता ने SDM एवम् CEO को सौपा ज्ञापन…..
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com:- रायगढ़/धरमजयगढ़ मासूम संस्थान धरमजयगढ़ से क्षेत्रीय कार्यकर्ता के द्वारा SDM डिगेश पटेल तथा S K CEO को आवेदन सौंपा गया
रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़
विकास खण्ड मे स्थित मासूम संस्थान धरमजयगढ़ (जेल पारा) के द्वारा वन अधिकारों की मान्यता प्राप्त अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु ।
पिछले 3 महीनों से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से संचालित मासूम संस्थान धरमजयगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा 13 पंचायतों मे सामुदायिक वनाधिकार पत्र एवं व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र दिलाने मे निरंतर प्रयासरत हैं।
हम बता दें कि क्षेत्रीय कार्यकर्ता मानसाय एक्का तथा साथी सुकदेव राठिया के द्वारा धरमजयगढ़ प्रखंड के 13 पंचायत बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र मे पिछले तीन माह से कार्य कर रहे हैं। किन्तु सामाजिक कार्यकर्ताओं के तीन माह के अनुभवों के मुताबिक, पूर्व मे नियुक्त वनाधिकार कमेटी के निष्क्रियता के कारण । अपने मालिकाना अधिकारों से वंचित बयां प्रतीत हो रही है ।
गांववासियों की इन असमंजस्य समस्याओं को देखते हुए। सामाजिक कार्यकर्ता , मानसाय एक्का/ तथा साथी सुकदेव 6 मार्च 2024 को अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ को तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के लिए ज्ञापन देकर 13 पंचायतों मे सम्मानित जनप्रतिनिधियों को निर्देशित कर ग्राम सभा आयोजित कर पुनः
वनाधिकार कमेटी की नवगठन करने मांग की है। जिससे कि दावा फार्म डालने असुविधा न हो।
जिन 13 पंचायत के लिए विभागीय अधिकारियों से वनाधिकार पत्र मांग की गुजारिश की जा रही है , वह गांव इस तरह है –
1. ग्राम पंचायत ओंगना
2. ग्राम आमगांव
3. ग्राम पंचायत आमापाली
4. ग्राम पंचायत नवागांव
5. ग्राम पंचायत बरतापाली
6. ग्राम पंचायत साम्हरसिंघा
7. ग्राम गेरवानी
8. ग्राम पंचायत किदा
9. ग्राम पंचायत जामपाली
10. ग्राम पंचायत बांसाझार
11. ग्राम पंचायत तेंदुमुड़ी
12. ग्राम खर्रा
13. पुरुंगा ।

