मुख्य समाचार
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को बधाई देने पहुंचे…कुडुमकेला मंडल के कई कार्यकर्ता
खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7697722376

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को बधाई देने पहुंचे…कुडुमकेला मंडल के कई कार्यकर्ता
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com:- रायगढ़ धरमजयगढ़ रायगढ़ लोकसभा की उम्मीदवार तय होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राधे श्याम राठिया को लोकसभा रायगढ़ से सांसद टिकट मिलते ही क्षेत्र वासियों और जन प्रतिनिधियों के द्वारा बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए लोगों का जम रहा है
हुजुम इसी कड़ी में भाजपा द्वारा गठित कुडुमकेला मंडल के कार्यकताओं के द्वारा उनके निवास स्थान पर जा कर बधाई शुभकामनाए दे कर निःस्वार्थ भाव से कदम मिलाकर पार्टी के लिए काम करने का आस्वसन दे रहे हैं और चुनाव जिताने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं
कुडूमकूला मंडल के नवापारा टेन्डा शक्ति केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर युवा वर्ग और नवापारा टेन्डा के भारतीय जनता पार्टी के रीड की हड्डी माने जाने वाले नेता मुकुत राम गुप्ता जी अपने पुरी टीम के साथ पहुंचे और बधाई दिया एवं जीत के द्वारा अग्रिम शुभकामनाएं दी साथ ही यूवा नेता सुभाष गुप्ता, अवधेश कुमार, रुपाराम, परमानंद जी अपने दल बल के साथ पहुंच कर मोदी की गारंटी पर 400पार का संकल्प लिया।।

