मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ क्षेत्र क्रमांक 08 से चमेली अमरसिदार ने समर्थकों के साथ जमा की नामांकन…
की दा, छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ क्षेत्र क्रमांक 08 से चमेली अमरसिदार ने समर्थकों के साथ जमा की नामांकन…
जय जोहार इंडिया TV न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बिगुल बज चुकी है, इसी क्रम में सभी प्रत्याशियों ने अपना किला मजबूत करने में भीड़ गए है। वही धरमजयगढ़ जनपत पंचायत भी घमासान तेज हो गई है।
वही चमेलीअमर सिदार (निवासी नवागांव) ने अपने समाज प्रमुख एवं समर्थकों के साथ जनपत पंचायत पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल की।
वही बताया जा रहा है कि चमेली अमर सिदार की सरल स्वभाव के धनी है। जिसके उनके क्षेत्र में समर्थक सबसे अधिक है।
क्षेत्र क्रमांक 08 के ग्राम पंचायत बरतापाली, नवागांव, गेरसा, शिवार, नांगदरहा, पोटिया, सागरपुर, एवं आश्रित गांव के समर्थक भी रहे मौजूद।

